चोल सेना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

 

चोल सेना (तमिल: சோழர் படை) चोल साम्राज्य की संयुक्त सशस्त्र सेना थी जो दो अलग-अलग तमिल स्वर्ण युगों, संगम काल और मध्यकालीन युग के दौरान संगठित हुई थी। चोल सेना ने बारहड़ियाँ युद्धें लड़े, स्थायी तमिल परंपराओं के मूल को संरक्षित करते हुए संरचना, संगठन, उपकरण और रणनीति में भी कई बदलाव किए।