गजनवी (मिसाइल)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गजनवी
Ghaznavi
Hatf-3
प्रकार कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल
उत्पत्ति का मूल स्थान  पाकिस्तान
सेवा इतिहास
सेवा में मार्च 2004–वर्तमान [1]
द्वारा प्रयोग किया पाकिस्तानी सेना
उत्पादन इतिहास
डिज़ाइनर नेशनल डिफेंस परिसर
निर्माता नेशनल डिफेंस परिसर
निर्दिष्टीकरण
वजन 5,256 किलोग्राम
लंबाई 9.64 मी
व्यास 0.88 मी

वारहेड ~700 किलोग्राम पारंपरिक उच्च विस्फोटक या परमाणु

इंजन एकल चरण ठोस ईंधन रॉकेट मोटर
फेंकने योग्य ठोस ईंधन
परिचालन सीमा 290–320 किमी
प्रक्षेपण मंच ट्रांसपोर्टर निर्माता लांचर (TEL)

गजनवी या हत्फ-3 (Ghaznavi या Hatf-3) एक हाइपरसोनिक और सतह से सतह के लिए कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। गजनवी मिसाइल नेशनल डिफेंस परिसर द्वारा विकसित की गयी है। इसकी मारक क्षमता 290 किमी है। यह वर्तमान में पाकिस्तान के सेना सामरिक बल कमान में कार्यरत है।[2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Missiles of the World". मूल से 11 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2016.
  2. "Ghaznavi (missile)". मूल से 3 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2016.