किरण माहेश्वरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
किरण माहेश्वरी
जन्म 29 अक्टूबर 1961
उदयपुर
मौत 30 नवम्बर 2020
गुरुग्राम[1]
मौत की वजह प्राकृतिक मृत्यु[2] कोविड-19[2]
नागरिकता भारत
पेशा राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
वेबसाइट
http://kiranmaheshwari.com

किरण माहेश्वरी (29 अक्टूबर 1961-30 नवम्बर 2020) भारतीय जनता पार्टी से भारतीय राजनीतिज्ञ थीं। उन्होंने 14वीं लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में सेवा की है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान राज्य की उदयपुर लोक सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, वह 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सचिन पायलट के खिलाफ अजमेर लोकसभा क्षेत्र से हार गई।

उन्होंने दिसंबर 2013 में राजसमंद विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और 30,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।[3] वह राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर रही। [4]

वर्ष 2020 के अंत में कोविड ​​​​-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के एक महीने बाद, 30 नवंबर को, हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में 21 दिनों तक भर्ती रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।[5]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  2. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  3. "राजस्थान का रण- निर्वाचन विवाद ने सुप्रीम कोर्ट तक पीछा नहीं छोड़ा". मूल से 3 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अगस्त 2019.
  4. "राजस्थान में शिक्षकों के लिए जल्द लागू होगा 7वां वेतन आयोग : मंत्री". मूल से 3 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अगस्त 2019.
  5. "राजस्थान: BJP विधायक किरण माहेश्वरी हारीं कोरोना से जंग, अस्पताल में निधन". आज तक. अभिगमन तिथि 2021-12-22.