एनामेलोमास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एनामेलोमास

एनामेलोमास

एनामेलोमास दांतों की वह असामान्यता है जिसमे दांतों के कुछ हिस्सों पर इनेमल पाया जाता है जहा इनेमल नही होना चाहिए| यह जड़ो के बीच के हिस्सों में पाया जाता है, जिसे दाड का विभाजन भी बोलते है| एनामेलोमास सबसे ज्यादा हेरतविग उपकला जड़ म्यान से बनते है|एनामेलोमास के दौरान दांतों के निकलने के समय दांत की जड़े ढह जाता है जिसके कारण जड़ो की उपरी सतह ख़राब हो जाती है ताकि दांतों की कोशिकाए प्रीडेनटायन के संपर्क में आकर जब दांतों की सतह और सीमेंटोब्लास्ट को विभाजित करते है तो उस समय दांतों की सतह पर सीमेनटम जमा होने लग जाता है जो की आगे जेक एनामेलोमास में परिवर्तित हो जाता है| कभी कभी दांतों की सतह पर इनेमल छोटी-छोटी बूंदों के रूप में भी नज़र आता है जिसको इनेमल पर्ल भी कहते है क्यूंकि यह इनेमल दांतों परे मोती सामान दीखता है|एनामेलोमास की स्थति में कभी-कभी प्रीडेनटायन उपकला जड़ म्यान से जुडा रहता है जिससे इनेमल की संख्या का भी पता लग जाता है|

सन्दर्भ[संपादित करें]

Kahn, Michael A. Basic Oral and Maxillofacial Pathology. Volume 1. 2001.