आर-पार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आर-पार
निर्देशक गुरु दत्त
लेखक अबरार अलवी (संवाद)
पटकथा नबेन्दु घोष
निर्माता गुरु दत्त
अभिनेता गुरु दत्त,
श्यामा,
शकीला,
जॉनी वॉकर
संगीतकार ओ॰ पी॰ नय्यर[1]
प्रदर्शन तिथि
1954
देश भारत
भाषा हिन्दी

आर-पार 1954 में बनी हिन्दी भाषा की फ़िल्म है। इसमें गुरु दत्त, श्यामा और शकीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। संगीत ओ॰ पी॰ नय्यर का है और मजरुह सुल्तानपुरी के गीत हैं।

संक्षेप[संपादित करें]

कालू बम्बई भारत में एक टैक्सी-चालक है। उसकी दो महिला-मित्र हैं जो उससे प्यार करती हैं और उससे शादी करना चाहती हैं। लेकिन कालू पहले खुद को स्थापित करना चाहता है और अमीर बनना चाहता है।

इससे पहले वह शादी के बारे में नहीं सोचना चाहता है। उन महिलाओं में से एक का पिता गैंगस्टर-प्रकार की गतिविधियों में शामिल है। वह चाहता है कि कालू भी उसके साथ जुड़ जाए ताकि वह जल्द ही अमीर हो सके। कालू को अब जल्दी अमीर बनने या अपने ज़मीर के बारे में सोचना पड़ता है।

मुख्य कलाकार[संपादित करें]

संगीत[संपादित करें]

सभी गीत मजरुह सुल्तानपुरी द्वारा लिखित; सारा संगीत ओ॰ पी॰ नय्यर द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."मोहब्बत कर लो जी भर लो"मोहम्मद रफी, गीता दत्त3:38
2."जा जा जा बेवफ़ा"गीता दत्त3:22
3."कभी आर कभी पार"शमशाद बेगम3:11
4."सुन सुन सुन ज़ालिमा"मोहम्मद रफी, गीता दत्त2:52
5."बाबूजी धीरे चलना"गीता दत्त3:27
6."ये लो मैं हारी पिया"गीता दत्त3:10
7."हूँ मैं अभी जवां"गीता दत्त3:20
8."ना ना ना तौबा तौबा"मोहम्मद रफी3:03

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. मिश्र, यतींद्र (14 मई 2017). "'ऐ दिल है मुश्किल' रचनेवाले ओ पी नैय्यर". बीबीसी हिन्दी. मूल से 22 जून 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 दिसम्बर 2019.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]