अजमेर अमृतसर एक्स्प्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अजमेर अमृतसर एक्स्प्रेस भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन अजमेर जंक्शन से अमृतसर जंक्शन के मध्य चलती है। इसका गाड़ी क्रमांक 19611/12 और 19613/14 है।

पृष्ठभूमि[संपादित करें]

इसकी शुरूआत 2006-07 में क्रमांक 19771/72 (प्रथम) & 19781/82 (द्वितीय) के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:JP) से 07:55PM बजे छूटती है और अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:ASR) पर की गई थी[1] जो राजस्थान की राजधानी को पंजाब के सबसे पवित्र स्थान से जोड़ती है।[2] इसे बाद में फ़रवरी 2013 में अजमेर तक बढ़ाया गया।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Rail Budget 2006-07, अभिगमन तिथि 1 नवम्बर 2023
  2. "सांसद ने किस बैठक में खोल दिया मांगों का पिटारा | In which meeting did the MP open the box of demands". पत्रिका न्यूज़. 2019-09-07. अभिगमन तिथि 2023-11-01.