वार्ता:भारत रत्‍न

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

इस लेख में उल्लेखानीय है, कि महात्मा गाँधी को यह सम्मान शायद इसलिए नहीं दिया गया था, कि पहले यह मरणोपरांत नहीं दिया जाता था। किंतु मैं समझता हूं, कि गाँधी जी शायद सम्मान में इतने अधिक ऊंचे थे,कि उन्हें राशःट्रपिता के सिवाय कोई अन्य सम्मान फीका पड़ता, क्योंकि जो सम्मान किसी और को दिया जा सकता है, वह उस व्यक्ति को बापू के समकक्ष ला खड़ा करेगा, को कि माननीय नहीं होगा। इसलिए कृपया पुनर्विचार कर इस वाक्य को निकालना उचित रहेगा।--आशीष भटनागरसंदेश १५:५०, २४ जनवरी २००९ (UTC)

सहमत और इस वाक्य को निकाल दिया गया। वैसे महात्मा गांधी को शांती का नोबेल पुरस्कार भी नही दिया गया।--मितुल १९:३२, २ फरवरी २००९ (UTC)