स्वामी त्रिगुणातीतानन्द

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वामी त्रिगुणातीतानन्द
স্বামী ত্রিগুণাতীতানন্দ

स्वामी त्रिगुणातीतानन्द
जन्म सारदाप्रसन्न मित्र
30 जनवरी 1865
नाओरा,२४ परगना, बगाल
मृत्यु 10 जनवरी 1915(1915-01-10) (उम्र 49)
सेन फ्रान्सिस्को
गुरु/शिक्षक रामकृष्ण परमहंस
कथन "Work hard. Discipline yourself. Build your character. Endure to the end. Realize your Self. And be free."
धर्म हिन्दू
दर्शन वेदान्त


त्रिगुणातीतानन्द (30 जनवरी 1865 - 10 जनवरी 1915), पूर्व मठवासी नाम शारदा प्रसन्ना मित्रा, रामकृष्ण परमहंस के प्रत्यक्ष शिष्य थे।  उन्होंने रामकृष्ण मठ की मासिक बंगाली पत्रिका उद्बोधन की स्थापना की और बाद में, स्वामी विवेकानंद के कहने पर, 1902 में अमेरिका गए और सैन फ्रांसिस्को केंद्र का कार्यभार संभाला।