१९४०-४१ रणजी ट्रॉफी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
१९४०-४१ रणजी ट्रॉफी
प्रशासक बीसीसीआई
क्रिकेट प्रारूप प्रथम श्रेणी क्रिकेट
टूर्नमेण्ट प्रारूप नॉकआउट
विजेता महाराष्ट्र
प्रतिभागी 19
खेले गए मैच 18
सर्वाधिक रन रंगा सोहोनी (महाराष्ट्र) (655)[1]
सर्वाधिक विकेट चंदु सरवटे (महाराष्ट्र) (24)[2]
१९३९-४० (पूर्व) (आगामी) १९४१-४२

१९४०-४१ रणजी रणजी ट्रॉफी का सातवां सत्र था। उन्नीस टीमों ने नॉकआउट प्रारूप में चार ज़ोन में भाग लिया। महाराष्ट्र ने फाइनल में मद्रास को हराकर खिताब बरकरार रखा।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Ranji Trophy, 1940/41 / Records / Most runs". मूल से 26 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 August 2014.
  2. "Ranji Trophy, 1940/41 / Records / Most wickets". मूल से 26 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 August 2014.