सनन्दन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सनंदन भगवान विष्णु के २४ अवतारों में से पहले अवतार सनकादि मुनियों में से एक हैं । ये ब्रह्मदेव के मानस पुत्र हैं मानस पुत्र का अर्थ होता है जो पुत्र मन से उत्पन हुआ हो । इनके छोटे भाई देवऋषि नारद हैं जो भगवान विष्णु के २ अवतार हैं और प्रजापति दक्ष भी इनके छोटे भाई हैं । सनकादि मुनि और नारद मुनि भगवान विष्णु के अवतार भी थे और भक्त भी ।