सदस्य वार्ता:Innocentbunny/पुरालेख २

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आपके द्वारा अपलोड किये गये चित्र[संपादित करें]

नमस्ते Innocentbunny जी, आज मैंने आपके द्वारा निर्मित चित्र:ब्रिटिशकालीन भारत का मानचित्र.jpg देखा। चूँकि आपने इसे मुक्त लाइसेंस में रखा है अतः कृपया ऐसे चित्रों को विकि-कॉमन्स पर रखें। इसमें यदि आपको किसी तरह की सहायता चाहिए तो मुज़म्मिल जी, इसका अच्छा ज्ञान रखते हैं और समय-समय पर मैं भी उनसे चर्चा करता हूँ। आप भी उनसे बात कर सकते हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:15, 2 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी, सुझाव के लिये धन्यवाद! इस विषय पर मैं ध्यान दूंगा । विकी काॅमन्स पर उसे कैसे डालना है, यदि ये भी बता देते तो सहायक होता। धन्यवाद! Innocentbunny 18:44, 2 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें
कॉमन्स पर जावो। आगे पूरी जानकारी अपने आप मिल जायेगी। यहाँ अपलोड किये हुये चित्र को स्थानान्तरित करने के लिए इस उपकरण को काम में ले सकते हो। कई बार यह उपकरण पहले प्रयास में कार्य नहीं करता अतः ज्यादा प्रयास करने में भी कोई समस्या नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:06, 3 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

साँचा:इस्लामी गणराज्य पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन[संपादित करें]

नमस्कार, साँचा:इस्लामी गणराज्य को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/साँचे/इस्लामी गणराज्य पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

क्या इस साँचे को भी en:Wikipedia:Templates_for_discussion/Log/2013_August_30#Template:Islamic_republics के अनुसार हटाना नहीं चाहिए?

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:31, 22 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

चित्रों का अनुवाद[संपादित करें]

नमस्ते Innocentbunny जी, आपके द्वारा अपलोड किये गये चित्र चित्र:डाॅली भेड़ (Dolly sheep-hindi).jpg का svg संस्करण, मैंने File:Dolly clone hi.svg विकिमीडिया कॉमन्स पर डाल दिया है। भविष्य में यदि आपको किसी भी svg फाइल का अनुवाद करना हो तो सीधे किसी अनुवाद उपकरण से करें। तथा उस फाइल को कॉमन्स पर अपलोड करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:38, 24 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी, अनुवाद उपकरण? कौन सा अनुवाद उपकरण? Innocentbunny 18:20, 25 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें
मैं तो फाइल को डाउनलोड करके आस्की (ASCII) फाइल के रूप में किसी भी टेक्स्ट सम्पादक (जैसे ईमेक्स, जी-एडिट अथवा vim में) खोलकर सम्बंधित स्थानों पर अंग्रेज़ी शब्दों के स्थान पर हिन्दी में लिख देता हूँ। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन उपकरण भी उपलब्ध हैं। आप इस उपकरण को काम में लेकर देख सकते हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:25, 26 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

मालिक मोहम्मद रफ़ीक़ रजवाना[संपादित करें]

नमस्ते, मालिक मोहम्मद रफ़ीक़ रजवाना का शीर्षक सही नहीं है। कृपया इसकी वर्तनी सम्बंधी त्रुटि ठीक करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:22, 26 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री[संपादित करें]

नमस्ते Innocentbunny जी, आपने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री नामक लेख में "बांग्लादेश के प्रधानमंत्रीगण की सूची" नामक लाल-कड़ी जोड़ी है। विकि-प्रारूप में और अन्य सम्बंधित लेखों के नामों को देखते हुये मुझे लगता है कि आपको इसके स्थान पर "बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों की सूची" शीर्षक काम में लेना चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:42, 19 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी, मुझे इस संदर्भ में "प्रधानमंत्रीगण" शब्द "प्रधानमंत्रियों" से बेहतर शब्द लगा। हालाँकि, दोनों ही बहुवचन हैं परंतु "प्रधानमंत्रीगण" एक बेहतर जातिवाचक संज्ञा है, एवं सटीकतम् व उदात्त शब्द है। बहरहाल, मैंने "बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों की सूची" पृष्ठ को भी उसपर पुनर्प्रेषित कर दिया है, परंतु मुझे गम्भीर रूप से ऐसा लगता है की विकिपीडिया पर हमें ऐसे पृष्ठों के नाम में "ओं" की जगह "गण" प्रत्यय का उपयोग करना चाहिए। इसपर आप का क्या विचार है? Innocentbunny 17:48, 19 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

आपके लेख[संपादित करें]

नमस्ते,
आप विकिपीडिया पर बहोत ही अच्छा योगदान दे रहे है इसमे कोई भी शंका नहीं है। लेकिन कुछ एसी बातें है जिनकी और मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।

  • विकिपीडिया का एक नियम है कि हम किसी भी व्यक्ति के नाम के आगे-पीछे विशेषण नहीं लगा सकते। साहिबज़ादा जैसे विशेषण न लगाए।
  • विकिपीडिया पर किसी भी लेख की शरुआत में लेख/विषय/व्यक्ति का नाम गाढ़े अक्षर में लिखा जाता है। आपने एक साथ बहोत से लेख बना दिये है उसमें केवल एक ही वाक्य है और वह भी आधा वाक्य है। मुहम्मद अब्बासी लेख में आपने लिखा है:पाकिस्तानी जनरल राजनेता और पाकिस्तान के प्रांत, सिंध के पूर्व राज्यपाल । ये अधूरा वाक्य है। और लेख एक अधूरे वाक्य में ही पूरा हो जाता है। भले एक ही लेख बनाये किन्तु अच्छा लेख बनाये और पहले वाले लेख को अच्छा बनाने के बाद ही दूसरे लेख का आरंभ करें। ये सभी लेख में उचित सुधार करें। वाक्य में व्याकरण के नियमो का भी पालन करें और 'पाकिस्तान के राज्यपाल।' लिखने के बदले 'पाकिस्तान के राज्यपाल है/थे।' एसे पूरा वाक्य लिखे।
  • आपके ये अधूरे वाक्य वाले लेख में एक भी सन्दर्भ नहीं दिया गया है। लेख में कम से कम एक विश्वसनीय सन्दर्भ अवश्य ही जोड़े ताकि ये पता चल सके की सही मे वह पाकिस्तान के राज्यपाल है/थे।
  • आपके अच्छे सम्पादनो को देखकर आपको स्वतः परीक्षित सदस्य अधिकार दिया गया था। इसलिए आपके लेखो की प्रबंधक/पुनरीक्षक द्वारा जाँच नहीं हो पाती। अगर आप एसे लेख बनायेंगे तो इनको जाँचना जरूरी है। ये हालात में आपका स्वतःपरीक्षित सदस्य अधिकार वापस भी लिया जा सकता है।

मुझे उम्मीद है कि आप इसमें उचित सुधार करके अपनी विश्वसनीय सदस्य की छवि कायम करेंगे। शुभकामनाएँ।-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 03:24, 31 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

@YmKavishwar:, आपकी समीक्षा के लिए धन्यवाद, इन सारे पृष्ठों को मैंने इस तरह से इसलिए बनाया था, क्योंकि इन सारे व्यक्तियों की केवल यह सार्थकता है की वे पाकिस्तान के किसी राज्य के राज्यपाल थे। इसीलिए राज्यपालों की सूछी वाले पृष्ठों को जलदी पूरा करने के चक्कर में मैंने सारे पृष्ठों पर केवल यही बात लिखी थी। हालाँकि, यथासंभव, मैंने बड़े नेताओं व कद्दावर शक्सियतों, जैसे कि बेगम रीना जुल्फिकार अली और सलमान तसीर के पृष्ठों पर मैंने और भी विस्तार से लिखा है। परंतु हाँ, वाक्य पूरा नहीं करना व संदर्भ नहीं पेश करना, यह मेरी भूल थी, जिसपर मुझे ध्यान देना चाहिए था। यह बताने का धन्यवाद, मैं अब से ध्यान रखूंगा। और एक बात, S.M Khan- साहिबज़ाद मोहम्मद ख़ान, उनका नाम है, "साहिबज़ाद" विशेषण नहीं है।
आपका फिर से धन्यवाद।(Innocentbunny 10:36, 31 मई 2016 (UTC))उत्तर दें

ध्यान दे[संपादित करें]

नमस्ते जी , आप वर्तमान में वास्तव में बहुत ही अच्छा योगदान दे रहे हो लेकिन आज जो आपने लेख बनाए है राजनेताओं के उसमें आपको (वे) की जगह राजनेता का नाम लिखें तो उचित रहेगा । --राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 02:35, 11 जून 2016 (UTC)उत्तर दें

@राजु सुथार:, हाँ, मैं इस बात से अवगत हूँ की कई पृष्ठ ऐसे हैं जिनपे नाम के बजाये वे लिखा हुआ है, वो सारे पृष्ठ अभी पूरे नहीं हुए हैं, उनपे थोड़ा और सुधार करना बाकी है, उनपर मैं शीघ्र ही वस्तर् करूंगा। धन्यवाद!(Innocentbunny 04:17, 11 जून 2016 (UTC))उत्तर दें
जी , धन्यवाद । आप अपना यह कार्य हमेशा जारी रखे ।--राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 04:41, 11 जून 2016 (UTC)उत्तर दें