सदस्य:Sursen Bahadur/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चण्डेश्वरी मंदिर,

मदुरना चैनपुर कैमुर (भभुआ) बिहार

यह एक प्राचीन मंदिर है जिसका संबंध हिन्दू धर्म के पौराणिक कथाओं में लिखे गए चण्ड-मुण्ड नानक स्थायी राजाओं से है।

यहाँ चैत्र मास के रामनवमी के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।हजारों की संख्या में भक्तगण यहाँ आते हैं और माँ का दर्शन कर खुद को धन्य पाते हैं।देश के कुछ मंदिरों में निर्बली पूजा की परंपरा रही है जिसमें से चण्डेश्वरी मंदिर भी एक है।

यह मंदिर बिहार राज्य के दक्षिण-पश्चिम में स्थित कैमुर जिला के चैनपुर प्रखण्ड के मदुरना गाँव में स्थित है। कहा जाता है कि इस गाँव का नाम चण्ड की पत्नी के नाम पर प्राचीन काल में'मदरणा' था जो समयांतराल के साथ मदुरना हो गया।