सदस्य:Sahni nikita28/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम निकिता साहनी है। मेरा जन्म २८ जून १९९९ को मुजफ्फरनगर में हुआ था। उसके बाद हम दिल्ली में रहे और अब में बेंगलुरु में रह रही हूँ,और क्राइसट यूनिवर्सिटी से बी०कॉम पढ रही हूँ।

शिक्षा[संपादित करें]

रुचियाँ[संपादित करें]

परिवार[संपादित करें]

लक्ष्य[संपादित करें]

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

शिक्षा

मेरी प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा ४ तक जी०डी सलवान में हुई। वह दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूलो में से एक है। मेरी अध्यापिका बडे ही अच्छे स्वभाव तथा सुशील थी। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। उसके बाद की शिक्षा मैंने बेंगलुरु में ली। कक्षा ५ से १० तक मैं गीताजंलि विद्यालय में पढी और ९३% अंक लेकर प्रथम श्रेणी में पास हुई। उसके बाद प्री०यूनिवर्सिटी के लिए दो साल तक सी०एम०आर में पढी। बारहवीं कक्षा में मैंने ९३% अंक प्राप्त किए। अब में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बी०कॉम कर रही हूँ।

रुचियाँ

मेरा जीवन साकारात्मक है। मेरी रुचि शुरु ही खेलो में है। मुझे बैडमिंटन और बास्केटबाल खेलना अच्छा लगता है। मुझे मुवीज़ देखना तथा गाना सुनना बहुत पसन्द है। किताबे पढना और कहानियाँ सुनना भी अच्छा लगता है। विशेषत: मुझे बाहर घूमना भी बहुत अच्छा लगता है।

परिवार

मेरा परिवार संयुक्त परिवार है। उसमे मेरे दादा दादी,मेरे माता पिता तथा बहन है। मेरे पिताजी सेल्स मैंनेजर है तथा माँ अघ्यापिका है। मेरी बहन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस में काम करती है तथा साथ-साथ पढाई भी कर रही है।

लक्ष्य्

मेरा लक्ष्य इवैन्ट मैनेजमेंट करने का है क्योंकि मुझे नए-नए इवेन्टस में भाग लेना तथा उसे मैनेज करना अच्छा लगता है इससे नई जगहो पर जाने का मिलता है जो मेरी प्रकृति के अनुसार है।

उपलब्धियाँ

मैंने अपने जीवन में काई उपलब्धियाँ प्राप्त की है, जैसे की स्कूल मैं हाउस कैप्टन थी, बारहवीं कक्षा में दो विषय में १०० अंक लाने पर मुझे प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गाया, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का छात्रा होना और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद का हिस्सा बनना, आदि।