सदस्य:SUCCESS4KANHA

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विकास कुमार उमरवैश्य का उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव सोनाही में 14 जुलाई सन् 1994 को हुआ।इनके दादाजी उस क्षेत्र के जाने माने व्यापारी थे,इनके पिताजी ने भी उन्हीं की परिपाटी को आगे बढ़ाया। इनके पिताजी का नाम श्री शिव शंकर उमर वैश्य है तथा माता का नाम श्रीमती निर्मला देवी है। इनके 2 भाई और 1 बहन है।परिवार में ये सबसे छोटे है। जन्म के समय इनका सिर काफी बड़ा था जिससे डाक्टरों ने इनका खास ध्यान रखने को कहा। परिवार में सबसे छोटे होने के कारण इनको सबका लाड प्यार मिला। बचपन में ये विद्यालय जाने में बहुत कतराते थे और हमेशा कोई ना कोई बहाना भी बनाते थे कि इनको विद्यालय ना जाना पड़े। इनकी प्रारंभिक शिक्षा कई विद्यालयों में हुई। कक्षा 3 इन्होंने दीवानगंज स्थित 1 विद्यालय से प्राप्त की।इसके बाद 5वी तक की शिक्षा इन्होंने सोनाही स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्राप्त की।तदोपरांत 6वी की परीक्षा शीतलागंज स्थित कालू राम इंटर मीडिएट कॉलेज में उत्तीर्ण की। [1]

  1. नाम - विकास कुमार उमर वैश्य पिता - शिव शंकर उमर वैश्य माता - निर्मला देवी जन्मस्थान - सोनाही, प्रतापगढ़