सदस्य:Roshan Kotnala/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सैंधार - नरनेस्वर महादेव का वरदान

सैंधार = सेन + धार;

सैंधार, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का एक छोटा सा गांव. खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा हुआ, पूरब में कैल|ड, पूर्वोत्तर में लाडली, वेदीखाल, उत्तर में नेज्ञाना, चोरखीन्द, पश्चिम में गेहुलाद और दक्षिण पश्चिम में हळद और बहुखण्ड. चारो और चीड के पहाड़ों से आच्छादित ये गांव घाटी में बसा हुआ है. दो जल धाराएं उत्तर और पश्चिम से आकर गांव को घेरकर दक्षिण में मिलती है. जिनका मिलान बिंदु महाश्मशान नान्या कहलाता है. जो स्थानीय 18 गाँवो का घाट है और पास ही महादेव जी का टापू पर खूबसूरत मंदिर है. जो नरनेस्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.