सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Anirudh KK/प्रयोगस्थल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेघा मित्तल[संपादित करें]

मेघा मित्तल का जन्म 20 नवम्बर 1976 को कोलकाता ,भारत में हुआ था | वह एक भारतीय फैशन उद्यमकर्ता है | वह जर्मन फैशन लक्ज़री ब्रांड - एस्काडा की पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है |

वह भारतीय अरबपति व्यवसायी, लक्ष्मी मित्तल की बहू है ।

वह जून ,1920 से व्हार्टन स्कूल के सलाहकार मंडल की सदस्य है। वह और उसके पति आदित्य मित्तल भारत और यूनाइटेड किंगडम मे सक्रिय रूप से बल स्वास्थ्य  से जुड़े कार्यों में दान करते रहते है ।

शिक्षा और आजीविका[संपादित करें]

मेघा , हैदराबाद के महेंद्र कुमार पटोदिया की बेटी है । उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की है ।

मित्तल ने 1997 में व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से अर्थशास्त्र में वित्त के साथ  बी.स. मे स्नातक किया बाद में उन्होंने ने निवेश बैंक गोल्डमैन साक्स में  अनुसंधान विभाग में  विश्लेषक के रूप में जुड़ी  । उन्होंने 2003 में लंदन के  इन्चबालद  स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन से आर्किटेक्चरल इंटीरियर डिज़ाइन से परास्नातक किया। मित्तल ने एक साल बाद गोल्डमैन साक्स छोड़ दिया।

नवम्बर 2009 मे उन्होंने एस्काडा का अधिग्रहण किया और कंपनी को आधुनिक लक्ज़री एवं लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में बदला ।