सदस्य:गौरव सिंह गौतम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गौरव सिंह गौतम

सामान्य राजपूत गौतम क्षत्रिय मध्यम वर्ग कुलीन परिवार में जन्म : 11 दिसम्बर 1991 को उत्तर प्रदेशमें फतेहपुर जनपद के असोथर कस्बे में । पिता जी स्वं- श्री भूदेव सिंह एक साधारण किसान थे । हिंदी भाषा, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान में स्नातक व राजनीति विज्ञान में स्नात्कोत्तर उपाधियां। छत्रपति शाहू जी महराज विश्वविद्यालय

मार्गदर्शन, पत्रकारिता, पारिवारिक शिक्षा व कम्प्यूटर हार्डवेयर जैसे विषयों में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र कार्यक्रम। समसामयिक लेखन मात्र 18वर्ष की अल्पायु से । राष्ट्रीय स्तर के दो पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन-प्रकाशन । एलएलबी बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) में अध्ययनरत वेब जर्नलिज्म में सक्रिय भूमिका विश्ववार्ता समाचार पत्र फतेहपुर व http://www.aatmgauravnews.com पर संपादन व जी न्यूज , एबीपी , समाचार प्लस , न्यूज़ नेशन , भारत समाचार आदि न्यूज़ चैनलों में रिपोर्टिंग व पूर्व में एन.डी. न्यूज़ लाइव वेब पोर्टल पर सम्पादन । व 2018 फरवरी से स्वयं का आत्म गौरव न्यूज़.कॉम पोर्टल का मुख्य संपादन। पूर्व में 3 वर्ष तक निष्पक्षधारा हिंदी उर्दू , समाचार पत्र में लेखन व संपादन ।

विभिन्न सामाजिक, संगठनो से सम्बद्धता। 2010 से महात्मा गांधी ड्रिग्री कालेज फतेहपुर में छात्र राजनीति से सम्बंधता छात्रहित में संघर्षशील अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य व सन् 2012 में ‘ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ’ से जुडे व सन् 2013 में युवा मोर्चा के (अयाहशाह विधानसभा प्रभारी) भारतीय जनता पार्टी व अपने द्वारा क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यों में संलिप्त । कृषको, मजदूरो आमजनमानस की समस्यायो के लिये यथासंभव सहायता के लिय सदैव तत्पर ट्विटर हैंडल http://www.twitter.com/gauravsinghgau3