सदस्य:अखिलेश कुमार गर्ग/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मुरली निजामत

मुरली निजामत गांव बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण के थाना संग्रामपुर से लगभग 4 किलोमीटर उत्तर दिशा तथा श्री सोमेश्वरनाथ बाबा नगरी अरेराज से 4 किलोमीटर पूरब दिशा में अवस्थित हैं। इस गांव को बबुआन के नाम से भी जाना जाता है। इस गांव में भूमिहार ब्राह्मण के अलावे राजपूत समाज के लोग रहते हैं।

इतिहास:

अंग्रेजी हुकूमत के दौरान इस गांव के लोग अंग्रेजो को कर नही देते थे तथा चम्पारण में नील की खेती का विरोध सदा करते थे। यहां के पूर्वजों के अनुसार, एक बार कोठी से आए अंग्रेजी दूत को यहाँ के ग्रामीणों ने मिलकर बहुत मार मारे जिसमें दूत के घोड़ा का पूंछ कट गया, जिसके बाद कोई अंग्रेज इस गांव में नही आता था।

सत्याग्रह आंदोलन के दौरान यहाँ के ग्रामीणों ने गांधी जी को उच्च सलाह, ताकत व कई योद्धा के साथ सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया, जिससे अंग्रेज डरे- सहमे रहे तथा इस आंदोलन में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकें और आगे चलकर देश के आजादी में बहुत सहयोग मिला।

बनावट: इस गांव की जनसंख्या 550 हैं, जिसमें 288 महिलायें तथा 262 पुरुष हैं। गांव के दक्षिण में श्री हनुमान मंदिर अवस्थित हैं तथा दो अलग खेल का मैदान हैं।