श्रेणी:उपग्रह रेडियो

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जैसा कि नाम से ही स्‍पष्‍ट है, उपग्रह द्वारा प्रसारित किये जाने वाली रेडियो प्रसारण सेवा को सैटेलाइट रेडियो (Satellite radio) कहा जाता है, इस प्रकार के रेडियो प्रसारण में किसी रेडियो स्‍टेशन से पहले तो अंतरिक्ष में स्थित किसी मानव निर्मित (‍‍कृत्रिम) उपग्रह पर प्रसारण संकेत प्रक्षेपित किये जाते हैं, फिर उन संकेतों को पृथ्‍वी पर पुन: प्रक्षेपित किया जाता है। इस विधि से प्रसारित किये जाने वाले रेडियो कार्यक्रमों को साधारण (AM या FM)रेडियो सेट पर नहीं सुना जा सकता। इस विधि से प्रसारित कार्यक्रमों को सुनने के लिए विशेष प्रकार के सैटेलाइट रिसीवर की आवश्‍यकता होती है। चूंकि यह तकनीक काफी भारी-भरकम लागत वाली है, अत: सामान्‍यतया इस विधि के प्रसारण वाणिज्यिक उद्यमों द्वारा ही उपलब्‍ध कराई जाती है। भारत में सर्वप्रथम सैटेलाइट रेडियो सेवा देने वाली कम्‍पनी का नाम WorldSpace Inc था, जिसने भारत में WorldSpace ब्रांडनेम के तहत सेवाएं शुरू की, किन्‍तु वित्‍तीय दिवालियेपन के कारण 31 दिसम्‍बर 2009 से कम्‍पनी ने अपनी सेवाएं भारत में समाप्‍त कर दीं। इस प्रकार के रेडियो प्रसारण प्राप्‍त करने के लिए एक सैटेलाइट रिसीवर की जरूरत होती है जो कि एक एंटेना से जुड़ा होता है, उपग्रह से सिग्‍नल प्राप्‍त करने के लिए यह आवश्‍यक है कि एंटेना का स्पष्ट चित्र उपग्रह को दिख सके। इस पद्धति से आजकल डीवीडी क्‍वॉलिटी के डिजिटल संकेत प्रक्षेपित और प्रसारित किये जाते हैं, जिसके कारण ध्‍वनि (ऑडियो) की गुणवत्‍ता श्रेष्‍ठतम होती है ।

"उपग्रह रेडियो" श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में केवल निम्नलिखित पृष्ठ है।