शीत वसंत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शीत वसंत की लोककथा बिहार के अंग क्षेत्र और भोजपुर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. यह एक प्रेमप्रधान लोककथा है. इस लोककथा में जहाँ विमाता के दुर्व्यवहार की बात आती है वहीं भाई-भाई का प्रेम भी चरम सीमा पर पहुँचता दिखाई पड़ता है. इस लोककथा को नाच के रूप में भी प्रस्तुत किया जाता है.