सामग्री पर जाएँ

शापेजा क्रिकेट लीग 2017

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


2017 शापेजा क्रिकेट लीग
شپږيزه کريکټ ليګ ۲۰۱۷
चित्र:Shpagiza league logo.png
दिनांक 11 – 21 सितंबर 2017
प्रशासक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी)
क्रिकेट प्रारूप ट्वेंटी-20
टूर्नमेण्ट प्रारूप राउंड-रॉबिन और नॉकआउट
आतिथेय Flag of अफ़ग़ानिस्तान अफ़ग़ानिस्तान
विजेता बैंड-ए-अमीर ड्रेगन
गत विजेता काबुल ईगल्स
प्रतिभागी 6
खेले गए मैच 19
शृंखला का श्रेष्ठ क्रीड़क करीम सादिक (काबुल ईगल्स)
सर्वाधिक रन असगर स्टेनिकज़ाई (काबुल ईगल्स) 250
सर्वाधिक विकेट जहीर खान (मिस आनाक नाइट्स) 15
जालस्थल www.shpageeza.af
← 2016 (पूर्व) (आगामी) 2018 →

2013 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा स्थापित एक पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग, शापेजा का पांचवां संस्करण है, जो अफगान शापेजा क्रिकेट लीग के 2017 का सत्र भी एससीएल 5 के नाम से जाना जाता है। टूर्नामेंट में पिछले छह सत्रों में खेले गए छह टीमें शामिल थीं। 2017 का मौसम 18-28 जुलाई, 2017 से खेला जाने की खबर है, लेकिन अब यह सितंबर 2017 में होने की वजह से है, जहां काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड सभी मैचों की मेजबानी कर रहा है।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "एससीएल 2017, शेजेझा क्रिकेट लीग टी 20 2017 अनुसूची, फिक्स्चर, समय सारिणी और परिणाम". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 10 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 अगस्त 2017.