वार्ता:किलोकरी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह पृष्ठ किलोकरी लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

किलोकरी गाव दिल्ली शहर के प्राचीन गान्वो मे से एक है। जिसका इतिहास लगभग ४०० से ५०० साल पुराना है। दिल्ली सरकार इस गाव कि भारी उपेक्शा कि गइ है।

हमारा गॉव किलोकरी करीब आठ सौ साल पुराना है, इस गॉव का वर्णन इतिहास मे भी कई स्थान पर है I मुगलों और अंग्रेजों के ज़माने में भी इसे खास तबज्जो दी जाती थी I इस गाँव को राजा इल्तुतमिश ने ब्राह्मण समाज की दनिय स्थिति को सुधारने के उदेश्य से ब्राह्मण समाज को दान मे दिया था, तथा इसे राजधानी के सम्मान से भी नवाज़ा गया था I गॉव किलोकरी के इतिहास के लिए कुछ दस्तावेजों को सहलग्न कर रहा हूँ I राजा इल्तुतमिश ने दिल्ली मे कनावनी गाँव की स्थापना की वर्ष 1056 मे, जो बाद मे कैंकाबाद तत्पश्चात गॉव किलोकरी बना जो आज भी अपनी संस्कृति सजोये हुये रिंग रोड पर इस्थित है I बाद ई 1200 में कैंकाबाद (गॉव किलोकरी ) को राजधानी घोषित किया, समय के साथ - साथ गॉव किलोकरी ने भी सभी धर्मो तथा समुदाय को स्थान दीया तथा एक उत्तम भाईचारे का प्रदर्शन किया I

गॉव का वर्तमान :- दिल्ली के शहरीकरण मे गॉव किलोकरी अपना अस्तित्व खो रहा है, गॉव होने के कारण गांव वालो को किसी प्रकार का कोई बैंक द्वारा लोन या किसी प्रकार की वितीय सहयता नही मिलती गॉव को बैंक नेगेटिव एरिया कहते हैं, परन्तु शहर मे होने के कारण हमे सभी प्रकार के टैक्स चुकने के लिये विवश किया जाता है, और सुविधा के नाम पर कभी कुछ नही दिया गया, ना सड़क, ना व्यवस्थित सीवर लाइन, ना बिजली, ना पानी, ना पार्क I बुनियादी सुविधाओं से हमेशा गाँव वंचित रहा है I जिस गाँव का रगबा कई एकड़ का माना जाता था, सभी बुनियादी व हाईटेक सुविधाओं से वंचित रहा है I किलोकरी नाम से आजतक कोई भी सरकारी जगह नही बनाई जा सकी जैसे डाकघर, हस्पताल, डिस्पेंसरी, स्कूल, बस स्टैण्ड, मेट्रो स्टेशन, पार्क आदि I सरकारी तंत्र इसे शहर मे गिनता है, और टैक्स वसूलने को आमादा रहते है I दूसरी ओर बैंक और आर्थिक संस्था इसे नेगेटिव ज़ोन कहते हैं, निजी स्कूलों मे एडमिशन के समय मे भी यंहा के बच्चों को गाँव का कह कर नकारात्मक अंक दिए जाते हैं I वर्तमान स्थिति मे गॉव किलोकरी अपना अस्तित्व खो कर, असुविधाओं के साथ इस नरक नुमा शहरी गाँव मे जीने को विवश हैं I चारों ओर सीवर का गंदा पानी बहता है I पीने का पानी, आता ही नही, जब आता है तो इतना गंदा वाह पीने के लायक होता ही नही I मानो सीवर का पानी नल के रास्ते आता है I गॉव मे कहीं भी दो फिट गहरा खड्डा खोदें तो सीवर की बदहाली से सीवर का पानी रिस्ते हुये वहां पहुँच जाता है I मानो सभी घर सीवर के पानी के ऊपर बने है, जिसके कारण घरों की नीव कच्छी होकर वे कभी भी गिर सकते है I सड़कें चलाने लायक नही है, हमरे एक तरफ पॉश इलाका महारानी बाग है, और दूसरी ओर एक्सटेंशन जैसा, जिन्हें सभी सुविधाओं से नवाज़ा गाया है I जैसे, सड़क, व्यवस्थित सीवर लाइन, बिजली, पानी, पार्क, पार्किंग, सौर ऊर्जा प्रणाली, और उनके बीच एक गॉव किलोकरी जहाँ किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है I