लो‍कनायक जयप्रकाश नारायण राष्‍ट्रीय अपराध तथा न्‍याय विज्ञान संस्‍थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राष्‍ट्रीय अपराध तथा न्‍याय विज्ञान संस्‍थान (एमएचए) की स्‍थापना वर्ष 1972 में हुई थी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्‍मशती समारोहों के मद्देनजर 3 अक्‍टूबर 2003 को इस संस्‍थान का नाम बदलकर 'लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्‍ट्रीय अपराध तथा न्‍याय विज्ञान संस्‍थान' कर दिया गया। यहां मानवीय और शांतिपूर्ण तरीके से अपराधों के रहस्‍य सुलझाने की दिशा में नियमित शोध किए जाते हैं। इसे आपराधिक न्‍याय प्रणाली के अधिकारियों के प्रशिक्षण का नोडल संस्‍थान बनाया गया है।