रेल घूम-चक्कर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रेल घूम-चक्कर
एक छोटा रेल घूम-चक्कर

रेल घूम-चक्कर या घूम-पटरी (रेलवे टर्नटेबल) एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा रेलगाड़ियों, मुख्यत: उनके इंजनों को उनके आने की दिशा में वापस मोड़ा जा सकता है। इन्हें अक्सर उन स्थानों पर प्रयोग में लाया जाता है जहां आर्थिक कारणों या/और स्थान की कमी के कारण तिकोने जंक्शन का निर्माण संभव नहीं होता।


सन्दर्भ[संपादित करें]