यित्झाक राबिन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यित्झाक राबिन (१ मार्च १९२२ - ४ नवम्बर १९९५) इज़राइल के पाचवें प्रधानमन्त्री थे। वे दो बार देश के प्रधानमन्त्री रहे; ३ जून १९७४ से २० जून १९७७ तक और फिरसे १३ जुलाई १९९२ से ४ नवम्बर १९९५ तक जिस दिन उनकी हत्या कर दी गई।

१९९४ में राबिनको शिमॉन पेरेझ और यासिर अराफ़ात के साथ नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]