मुक्त शिक्षा विद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मुक्त शिक्षा विद्यालय (School of Open Learning) दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्तर्गत दूरस्थ शिक्षा का केन्द्र है। इसकी स्थापना १९६२ में हुई थी। पहले इसका नाम 'पत्राचार पाठ्यक्रम तथा सतत शिक्षा विद्यालय' था।

पाठ्यक्रम[संपादित करें]

  • पूर्वस्नातक स्तर पर
B.A.(Program)
B.Com (Program)
B.Com(Hons.)
B.A.(Hons) राजनीति विज्ञान तथा अंग्रेजी
  • स्नातक स्तर पर
M.A. इतिहास, हिन्दी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान
M.com

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]