मनहर उधास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मनहर उधास भारतीय भजन गायक और पार्श्ववगायक है। वह हिन्दी के अलावा अपनी मातृभाषा गुजराती के लिये भी गाते हैं। वह पंकज उधास और निरमल उधास के बड़े भाई है।[1] 1960 में यांत्रिक इंजीनियरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौक्ररी की तलाश में मुम्बई गए। सबसे पहले उन्होंने 1969 की फिल्म विश्वास के लिये गीत गाया था।[2]

चुनिंदा गीत[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "जब गजल गायक पंकज उधास को एक दर्शक ने दिया था 51 रुपए का इनाम..." एनडीटीवी इंडिया. 17 मई 2016. मूल से 30 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 अप्रैल 2018.
  2. "बनना था मेकेनिकल इंजीनियर बन गया भजन गायक: मनहर उधास". दैनिक भास्कर. 7 दिसम्बर 2015. अभिगमन तिथि 26 अप्रैल 2018.