मधुरस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पुष्प से मधुरस चूसती हुई मधुमक्खी

मधुरस (Nectar) पेड़-पौधो द्वारा उत्पादित द्रव है जो शर्करा-सम्पन्न होता है। शहद में जो मीठापन होता है वो मुख्यतः ग्लूकोज़ और एकलशर्करा फ्रक्टोज के कारण होता है। शहद का प्रयोग औषधि रूप में भी होता है। शहद में ग्लूकोज व अन्य शर्कराएं तथा विटामिन, खनिज और अमीनो अम्ल भी होता है जिससे कई पौष्टिक तत्व मिलते हैं जो घाव को ठीक करने और उतकों के बढ़ने के उपचार में मदद करते हैं।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]