बालवाटिका

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बालवाटिका पूर्व-प्राथमिक स्तर का एक खेल आधारित शिक्षण कार्यक्रम है। मुख्य रूप से इसका निर्माण पहली कक्षा से भी पूर्व की अवस्था वाले बच्चों के लिए किया गया है। इसके अंतर्गत बच्चों को खेल-खिलौनों से संबंधित गतिविधियों की सहायता से शिक्षा दी जाएगी।

संरचना[संपादित करें]

इसका आयोजन तीन स्तरों पर बालवाटिका-1, बालवाटिका-2 तथा बालवाटिका-3 के नाम से 3-4, 4-5 तथा 5-6 आयु-वर्ग के बच्चों के लिए किया गया है। इसके संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कहा गया है कि – "नए 5+3+3+4 ढांचे में 3 वर्ष के बच्चों को शामिल कर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) की एक मजबूत बुनियाद को शामिल किया गया है जिससे आगे चलकर बच्चों का विकास बेहतर हो, वे बेहतर उपलब्धियां हासिल कर सकें और खुशहाल हों।"[1] इसकी पाठ्य-सामग्री का निर्माण एन.सी.ई.आर.टी. तथा देश के विभिन्न विद्वानों द्वारा किया गया है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  1. शिशुशिक्षा

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020" (PDF). मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, इंडिया. पृ॰ 9. अभिगमन तिथि 22 मार्च 2023.