पृथ्वीराज सिंह प्रथम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आमेर के कछवाहा राजा चंद्रसेन की मृत्यु के बाद उसका पुत्र पराक्रमी राजावत योद्धा पृथ्वीराज कछवाहा सिंहासन पर बैठा। मेवाड़ के महाराणा कुंभा ने अपने सैनिक अभियान के तहत् आमेर के कछवाहा राजाओं को मेवाड़ का सामंत बना लिया था। ध्यातव्य रहे-पृथ्वीराज कछवाहा ने बाबर की सेना को छिन्न भिन्न कर दिया था। पृथ्वीराज कछवाहा ने मेवाड़ के महाराणा साँगा के नेतृत्व में हुए खानवा के युद्ध में राणा साँगा की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ।