पंच महल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पंच महल

पंच महल मुगल सम्राट अकबर द्वारा निर्मित एक महल है। यह फतेहपुर सीकरी में स्थित है। इस चार मंजिले महल की वास्तुकला किसी बौद्ध मन्दिर से प्रेरित प्रतीत होती है। इसमें कुल १७६ खम्भे हैं, जिनमें से ८४ भूतल पर, ५६ प्रथम तल पर और २० तथा १२ खम्भे क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय तल पर हैं। अन्तिम तल पर ४ खम्भे हैं, जिनके ऊपर एक छतरी स्थित है। महल के सामने अनूप तालाब नामक एक ताल भी स्थित है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

Agra: The Architectural Heritage By Lucy Peck, pg-339