द्रुमाकृतिक प्रतिरूप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
यारलुंग सांग पो नदी का हिस्सा (उपग्रह चित्र में) जिसमें पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़ रही सहायक नदियाँ और जलधारायें दिख रहीं
वृक्षाकार अपवाह प्रतिरूप का उदाहरण। यारलुंग त्सांग पो नदी का हिस्सा।

द्रुमाकृतिक प्रतिरुप अथवा वृक्षाकार अपवाह प्रतिरूप (अंग्रेज़ी: Dendritic drainage pattern) एक तरह का अपवाह प्रतिरूप है जिसमें नदी की मुख्य धारा में उसकी शाखायें इस तरह से आकर जुड़ती हैं कि उनसे बनने वाला ज्यामितीय प्रतिरूप किसी पेड़ की शाखाओं प्रतिशाखाओं की तरह का होता है। आमतौर पर यह अपवाह प्रतिरूप ऐसे इलाकों में पाया जाता है जहाँ स्थलाकृति सपाट हो और क्षेत्र में चट्टानों में कोई ख़ास विविधता न हो।[1] उदाहरण के लिए उत्तर भारत की नदियाँ, जो समतल मैदानों में बहती हैं, इस किस्म का प्रतिरूप बनाती हैं।

इस प्रतिरुप में सभी सहायक धाराएं मुख्य नदी से न्यून कोण पर मिलती हैं। यह एकसमान स्वभाव तथा संरचना वाली शैलों के क्षेत्र में विकसित होता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Dendritic drainage pattern". Encyclopedia Britannica (अंग्रेज़ी में). मूल से 19 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जनवरी 2019.