ठुमरी (कथासंग्रह)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ठुमरी एक कथा-संग्रह है जिसके रचायिता फणीश्वर नाथ रेणु हैं।[1] ठुमरी नामक इस कथा संग्रह में विविध प्रकार की कहानियाँ हैं और ठुमरी शीर्षक से कोई कहानी न होते हुए भी इसीलिए लेखक ने इसका नाम ठुमरी नमक गायन विधा के नाम पर रखा है जिसमें मिश्रित भावों और रागों का निरूपण होता है, क्योंकि यह संग्रह विविध प्रकार और भाव वाली कहानियों का संग्रह है।[2]

इस कथा संग्रह की सर्वाधिक प्रसिद्द कहानी तीसरी कसम[3] है जिस पर शैलेन्द्र ने एक फ़िल्म का निर्माण किया जी इसी तीसरी कसम नाम से है और जिसमें राज कपूर तथा वहीदा रहमान मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इस संग्रह की एक अन्य कहानी पंचलाइट काफ़ी लोकप्रिय रही और यह कई जगह हिन्दी कहानी के पाठ्यक्रम का हिस्सा भी है।

प्रमुख कहानियाँ[संपादित करें]

  • रसपिरिया
  • पंचलाइट
  • तीसरी कसम उर्फ मारे गये गुलफ़ाम

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Kahānīkāra Prasāda में Archived 2014-12-18 at the वेबैक मशीन, द्वारा Śobhā Bisāriyā, Jai Shankar Prasad Kalpakāra Prakāśana, 1977
  2. "Śīrāzā Hindī, Volume 20". मूल से 18 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 दिसंबर 2014.
  3. "तीसरी कसम का अंग्रेज़ी अनुवाद - The Third Vow" (PDF). मूल (PDF) से 30 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जून 2012.