गुप्त प्रारक्षित निधियां

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ऐसी निधि जिसका हमारे लेखा पुस्तकों से खुलासा नहीं किया है, तो उसे आरक्षित गुप्त रिजर्व बुलाया जाएगा | ये भंडार आसानी से रचनात्मक लेखांकन तकनीक का उपयोग करके बनाया जा सकता है. सिर्फ कम लाभ दिखा कर या संपत्ति का कम मूल्य दिखाकर या वास्तविक से देनदारियों के उच्च मूल्य दिखा कर, हम इस तरह के गुप्त भंडार बना सकते हैं। गुप्त निधियों को बनाना गैरकानूनी होता है [1]

Reference[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 24 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 सितंबर 2014.