कुन्तिभोज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कुंतिभोज  [संपादित करें]

कुंतिभोज पाण्डवों की माता कुंती के पालक पिता थे। कुंती के पिता राजा शूरसेन ने अपनी कन्या 'पृथा' (कुंती) को दान स्वरूप कुंतीभोज को सौंप दिया था, इसीलिए पृथा को 'कुंती' कहा गया।

  • कुंतीभोज के पिता का नाम 'भीम' था और इनके दो पुत्र 'धृष्ट' तथा 'अनाधृष्ट' हुए थे।
  • 'हरिवंशपुराण' तथा 'महाभारत' आदि में कुंतिभोज की विस्तृत कथा मिलती है। 'श्रीमद्भगवद गीता' में भी कुंतिभोज का उल्लेख है।
  • कुंती के वास्तविक पिता शूर की भाँति कुंतिभोज भी यदुवंशी थे।
  • 'महाभारत' की लड़ाई में इन्होंने भी भाग लिया था।
  • कुन्ती यदुवंशी राजा शूरसेन की पुत्री, वसुदेव और सुतसुभा की बड़ी बहन और भगवान श्रीकृष्ण की बुआ थी।