सामग्री पर जाएँ

आप की खातिर (1977 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आप की खातिर

आप की खातिर का पोस्टर
निर्देशक सुधेन्धु रॉय
लेखक सुन्दर दार
निर्माता हर्ष कोहली
अभिनेता विनोद खन्ना,
रेखा
संगीतकार बप्पी लाहिड़ी
प्रदर्शन तिथियाँ
7 जून, 1977
देश भारत
भाषा हिन्दी

आप की खातिर 1977 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। यह हर्ष कोहली द्वारा निर्मित और सुधेन्धु रॉय द्वारा निर्देशित है। इसमें विनोद खन्ना, रेखा, हेलेन और ओम शिवपुरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत बप्पी लाहिड़ी ने दिया है। फिल्म का गाना "बम्बई से आया मेरा दोस्त" प्रसिद्ध हुआ था।[1]

संक्षेप

[संपादित करें]

सागर (विनोद खन्ना) अपने अमीर परिवार की अवहेलना करते हुए सरिता (रेखा) नाम की एक गरीब लड़की से शादी कर लेता है। इस तरह अपने परिवार की विरासत से वंचित हो जाता है। फिर वह टैक्सी चलाकर जीवनयापन करने का फैसला करता है। सरिता को इस कारण दोषी महसूस होता है कि उसने उससे शादी करने के लिए अपनी सारी संपत्ति छोड़ दी। वह एक लाला से 10,000 रुपये जुटाती है लेकिन अपने पति से झूठ बोलती है कि उसे यह पैसा उसके चाचा से मिला है।

फिर वह अपने पति से पैसे को एक स्टॉकब्रोकर दोस्त को निवेश करने के लिए देने के लिए कहती है। जब निवेश से अच्छा लाभांश नहीं मिलता है, तो सरिता लाला को पैसे चुकाने के लिए बेताब हो जाती है। वह अनजाने में एक मैडम (नादिरा) के साथ जुड़ जाती है जो उसके अपार्टमेंट में ग्राहकों को भेजती है। सरिता अपने पुरुष ग्राहकों के संपर्क से बचने में कई हास्यास्पद घटनाओं में फंस जाती है।

मुख्य कलाकार

[संपादित करें]

सभी गीत शैली शैलेन्द्र द्वारा लिखित; सारा संगीत बप्पी लाहिड़ी द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."हमने तो किया कसम आप की खातिर"लता मंगेशकर3:27
2."बम्बई से आया मेरा दोस्त"बप्पी लाहिड़ी4:06
3."प्यारा एक बंगला हो"लता मंगेशकर, बप्पी लाहिड़ी5:41
4."सीधी साधी शहज़ादी"किशोर कुमार4:57
5."राजा मेरे तेरे लिये"लता मंगेशकर3:53
6."शोला रे भोला रे"उषा मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह, बप्पी लाहिड़ी6:27

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Bappi Lahiri: ज्योतिषी की सलाह पर बप्पी लहरी ने बदल दी थी अपने नाम की स्पेलिंग, तब मिली बड़ी सफलता | News Track in Hindi". newstrack.com. 16 फरवरी 2022. अभिगमन तिथि 2 सितम्बर 2024.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]