आट्टुकाल पोंकाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पोंगल महोत्सव केरल के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है, ये दस दिवसीय पर्व खास तौर पर महिलाओं के द्वारा किया जाता है। बिना भेदभाव के तमाम प्रकार की जातियां एक साथ आकर इस पर्व का आनंद लेती हैं। इसको एकता की मिसाल भी दिया जाता है, ये यह त्योहार मलयालम माह मकरम कुम्भम यानी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी के अंत में भरानी दिवस के दिन मनाया जाता है।यह त्योहार अमूमन महिलाओं के द्वारा तिरुवनंतपुरम शहर में देवी पार्वती के मंदिर के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन प्रसाद के रूप में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और वो माता पार्वती को चढ़ाया जाता है, जिसमें चावल और केले से बनी कई वस्तुएं विश्व प्रसिद्ध हैं।