अलापहा ब्लू ब्लड बुलडॉग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अलापहा ब्लू ब्लड बुलडॉग कुता

अलापहा ब्लू ब्लड बुलडॉग या ओटो अमेरिका की एक दुर्लभ कुत्तों की नस्ल है जो की दक्षिण जीओरजिया के अलापाहा नदी के इलाके में विकसित हुई. यह असली बुलडोग भी माने जाते हैं व वैसे ही दीखते है और शारारिक बनावट में काफी चुस्त दुरुस्त होते हैं। क्यों की यह काफी बड़े होते हैं, नर जहां ३४ से ४३ किल्लो के हो सकते हैं वही मादा २७ से ३२ किल्लो की होती है।