सामग्री पर जाएँ

पैनामिंट श्रेणी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पैनामिंट श्रेणी

पैनामिंट श्रेणी (Panamint Range) संयुक्त राज्य अमरीका के दक्षिणी कैलिफॉनिया राज्य के मध्य-पूर्वी भाग में डेथ 'वैली' के पश्चिमी सिरे पर इनया काउंटी के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग में १४० मील लंबी एक पर्वतमाला है। इस पर्वतमाला की ऊँचाई ६,००० से ११,००० फुट तक है तथा यह मरुस्थली भाग में फैली हुई है। इस पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी टेलिस्कोप चोटी है जिसकी सागर तल से ऊचाई ११,०४५ फुट है। इसके पश्चिमी सिरे पर पैनामिंट की अनुपजाऊ घाटी है। यह संयुक्त राज्य के सबसे गर्म एवं सूखे भागों में से एक है।

सन्दर्भ[संपादित करें]