सदस्य:Govats Shri Ujjwal ji Maharaj

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

🚩श्री राम जय राम जय जय राम🚩Govats Shri Ujjwal Ji Maharaj 🎤राष्ट्रीय प्रवक्ता-संगीतमय श्रीमद्भागवत एवं राम कथा जिनका जन्म प्रयागराज उत्तर प्रदेश में श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र जी के यहां हुआ। पूज्य महाराज श्री का जन्म (कार्तिक अमावस्या) को माताश्री रेनू देवी के गर्भ से हुआ महाराज श्री के जन्म का समाचार पाते ही पंडित श्री शारदा प्रसाद मिश्र जी समस्त ग्राम के साथ श्री हनुमान जी महाराज के पवित्र प्रांगण में कार्तिक अमावस्या का उत्सव बड़े ही धूमधाम से संपादित करते हुए। बड़े ही हर्षित हो रहे थे। पूज्य महाराज श्री जिनका मन बाल्यावस्था से ही साधु संतों की सेवा करना और उनके प्रति प्रेम और भगवान के प्रति अपार श्रद्धा को देखकर बहुत हर्ष हुआ। और महाराज श्री की परोपकार भावनाओं को देखते हुए श्री सच्चा बाबा आश्रम में अध्ययन कर।.गो,विप्र,करुणा की साक्षात प्रतिमूर्ति, मलूक पीठाधीश्वर सदगुरुदेव श्री राजेन्द्र दास जी महाराज श्री के चरण शरण में रहकर विजय महामंत्र (श्री राम जय राम जय जय राम) का सुमिरन करते हुए बार-बार यही कहते की सामग्र विश्व हमारा परिवार है (वसुधैव कुटुम्बकम्) पूज्या जगत जननी गौ माता हम सब की माता हैं। पूज्य श्री उज्ज्वल जी बार बार आप सभी से यही प्रार्थना करते हैं की भारतवर्ष अपने शौर्य को सनातन के मार्ग पर चलकर समग्र विश्व का विकास करे । और आप सभी लोगों से बार-बार हम निवेदन करते हैं कि आपका अपना परिवार शरणागत परिवार भारत की जो पुरातनी परंपरा सनातन परंपरा में रहकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगा। शरणागत परिवार सेवा संस्थान आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है।*श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के सभी सम्मानित अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सभी पदाधिकारी एवं हमारे समस्त सनातन परंपरा को मानने वाले सभी सनातनियों को हृदय से यह बात बताते हुए हर्ष हो रहा है जो प्रेम राम मंदिर को मिला वह प्रेम सभी देश विदेश जहां कहीं पर भी सनातन परंपरा को मानने वाले दया प्रेम करुणा उदारता सहजता सरलता को मानने वाले मनुष्य मात्र को नहीं बल्कि जीव मात्र को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के समर्पण भाव से सभी जन-जन तक यह बात पहुंचानी होगी कि अब राम मंदिर बन चुका है अब कृष्ण मंदिर मथुरा में बनाना है के लिए आप सभी किसी भी प्रकार की सहायता कर सकते हैं जैसे कि सोशल मीडिया पर आप कृष्ण जन्मभूमि को लेकर आप अपनी हृदय की बात सोशल मीडिया पर सभी लोग कहिए और कृष्ण मंदिर जल्द से जल्द बने भारत गोवध के कलंक से मुक्त हो और भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी हो किसी भी प्रकार की जाती-पाती न मानकर आरक्षण मुक्त भारत सनातन भारत एक राष्ट्र भारत एक शौर्य की गाथा गाने वाला भारत बन सके। सभी को बहुत-बहुत साधुवाद जो भी हमारी भावनाओं को पढ़े या सुन रहे हैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। गौवत्स उज्जवल जी श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास प्रदेश संरक्षक संपर्क सूत्र- 9616151008

     गौवत्स श्रीउज्ज्वल जी महाराज