विकिपीडिया:हिंदी विकिपीडिया निर्वाचन प्रणाली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह हिंदी विकिपीडिया द्वारा अपने सतत् कार्यशील और उपयुक्त सदस्यों को विशेष दायित्वों की पूर्ति के लिए कुछ विशेष अधिकार प्रदान करने के लिए अपनायी गई प्रत्यक्ष लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली है। वर्ष में दो बार क्रमशः 26 जनवरी एवं 1 अगस्त को प्रारम्भ होने वाली इस 15 दिवसीए निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा हिंदी विकिपीडिया के सदस्य प्रशासक, प्रबंधक, विशेष सदस्य आदि का चयन करते हैं परन्तु विशेष परिस्थिति में प्रशासको द्वारा प्रशासक/प्रबंधक/विशिष्ट सदस्य के चुनाव हेतु एक तात्कालिक चुनाव रखा जा सकता है

निर्वाचन प्रक्रिया[संपादित करें]

इस निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरण –

  • निर्वाचन अधिकारी का चुनाव
  • निर्वाचन अधिकारी द्वारा 15 दिवसिए निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ की चौपाल पर घोषणा।
  • विभिन्न सद्सयों द्वारा स्वयं को या अपने विचार से उपयुक्त किसी अन्य सदस्य को किसी पद के लिए नामांकित करना तथा नामांकित सदस्यों द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान करना*
  • सभी प्रस्तावित सदस्य द्वारा अपने विशइष्ट कार्य एवं योजनाओं का संक्षिप्त उल्लेख करना।
  • सदस्यों द्वारा प्रस्ताव के संबंध में समर्थन/विरोध आदि अपने विचार प्रकट करना।
  • निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपयुक्त समर्थन हासिल करने वाले सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा करना।
  • प्रशासक द्वारा (अनुपस्थिति में प्रबंधक द्वारा) परिणाम के उपयुक्त अधिकार प्रदान करना।

निर्वाचन आरंभ घोषणा[संपादित करें]

निर्वाचन अधिकारी चौपाल पर इस 15 दिवसिए प्रक्रिया के आरंभ की घोषणा करते हैं। सामान्यतः हिंदी विकिपिडिया के निर्वाचन की घोषणा वर्ष में दो बार क्रमशः जनवरी एवं अगस्त में की जाती है किंतु विशेष स्थिति में प्रशासक द्वारा एक बार और किसी भी समय इस 15 दिवसिए प्रक्रिया आरंभ की जा सकती है।

नामांकन[संपादित करें]

नामांकन दो तरह से हो सकते हैं।

  • कोइ भी सदस्य किसी भी पद के लिए स्वयं का नाम प्रस्तावित कर सकता है।
  • प्रबंधक/ प्रशासक द्वारा किसी भी सदस्य के नाम का प्रस्ताव किया जा सकता है।

नामांकन निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ से समाप्ति तक किसी भी समय भी किया जा सकता है।

नामांकन योग्यता[संपादित करें]

किसी भी सदस्यता के नामांकन के लिए सदस्य द्वारा उससे एक कम स्तर वाले दायित्व के पद पर कम से कम तीन माह तक कार्य कर चुका होना आवश्यक है और सदस्य स्तर अर्हताएं व आवश्यकताओं को संतुष्ट करना भी आवश्यक है। विकिया के विविध स्तरिय सदस्यता की सूची निम्नलिखित है।

  • १ प्रशासक एवं अन्य
  • 2 प्रबंधक
  • 3 विशिष्ट सदस्य
  • 4 पुनरीक्षक आदि
  • 5 स्वतः स्थापित सदस्य
  • 6 सदस्य

नोट- इनमें अंतिम दो स्तर (सदस्य स्तर ५ एवं ६) की सदस्यता सदस्य द्वारा स्वयं क्रमशः खाता बनाकर एवं कुछ संपादन करके हासिल की जा सकती है। निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा प्रथम चार स्तर के सदस्यों को चुना जाता है।

सदस्यों के नाम प्रस्तावित होने के बाद से निर्वाचन की समाप्ति तक के 15 दिनों में किसी भी सदस्य द्वारा किसी भी समय, किसी भी स्थल से अपना विचार (समर्थन/विरोध) व्यक्त किया जा सकता है। अपने मूल्यांकन का आधआर तय करने के लिए सदस्य स्वतंत्र होंगें एवं विचार व्यक्त करते समय उसका उल्लेख करने अथवा न करने के लिए भी वे स्वतंत्र होंगें।

प्रस्तावित सदस्य को एक सदस्य के वार्ता पृष्ठ पर केवल एक बार स्वयं के लिए समर्थन करने का आग्रह करने का अधिकार है।

मूल्यांकन[संपादित करें]

निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रस्ताव के स्वीकार या अस्वीकार करने के मूल्यांकन का आधार प्रस्तावित सदस्य के संबंध में उपयुक्त पृष्ठ पर व्यक्त किए गए विचार होंगें। समर्थन एवं विरोध दोनों स्थितियों में विचार का महत्व एवं उसके व्यक्त करने वाले की कार्यस्थिति एवं सदस्यता स्तर का भी ध्यान रखा जाएगा। अर्थात नए सदस्य, पुराने सक्रीय सदस्य, विशिष्ट सदस्य, प्रबंधक, प्रशासक आदि में से पूर्व से पश्चात के विचार को वरीय समझा जाएगा। विभिन्न पदों हेतु न्यूनतम आवश्यक समर्थन

नोट- सक्रीय प्रबंधकों, प्रशासकों एवं सदस्यों की संख्या की गणना निर्वाचन अधिकारी द्वारा विकिपीडिया पर उपलब्ध सूची से की जाएगी। एवं इसकी सूचना निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ की घोषणा के साथ ही चौपाल पर दे दी जाएगी।

अंतिम तिथइ के पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की चौपाल पर घोषणा की जाएगी। परिणाम के अनुरूप कोइ भी प्रशासक या प्रबंधक निर्वाचित सदस्य को यथासंभव सीघ्र संबंधी अधिकारपूर्ण दायित्व सौंपेंगें।

निर्वाचन अधिकारी[संपादित करें]

प्रबंधक/ प्रशासक द्वारा किसी भी प्रबंधक/प्रशासक/विशिष्ट सदस्य को चौपाल पर निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है। प्रस्तावित व्यक्ति की स्विकृति मिलते ही वह तत्काल निर्वाचक अधइकारी के अधिकार एवं दायित्वों से संपन्न माना जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी के दायित्व एवं अधइकार[संपादित करें]

  • निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ की घोषणा करना।
  • प्रस्तावित सदस्यों के संबंध में दीए गए मतों के आधआर पर तय मूल्यांकन प्रतिमान एवं पूर्व परंपरा के आधार पर परिणाम की घोषणा करना।
  • अशिष्टता पूर्ण एवं विकिया की नीति के विरुद्ध विचार व्यक्त करने वाले सदस्य को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के अयोग्य ठहराना। इस अधिकार क्षेत्र में प्रस्तावित/नामांकित एवं किसी भी स्तर के सदस्य शामिल हैं। अयोग्यता प्राप्ति की स्थइति में उनके प्रस्ताव या मत पर विचार नहीं किया जाएगा।

नोट- किसी भी सदस्य को लगातार दूसरी बार निर्वाचन अधिकारी नहीं बनाया जा सकता है तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान नहीं किया जाएगा।

समग्र निर्वाचन प्रक्रिया का प्रारूप[संपादित करें]

  • ३१ जुलाई( परिणाम १५ अगस्त )- चौपाल पर प्रबंधक/प्रशासक द्वारा निर्वाचन अधिकारी के नाम का प्रस्ताव।
  • २ अगस्त ( परिणाम घोषणा के 14 दिन पूर्व)- निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ की घोषणा।
  • १-७ अगस्त (नामांकन)
  • २ अगस्त से १४ अगस्त - मतदान
  • १५ अगस्त- परिणाम की घोषणा एवं दायित्वपूर्ण अधिकार सौंपने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की चौपाल पर घोषणा।
  • २५ जनवरी- चौपाल पर प्रबंधक/प्रशासक द्वारा निर्वाचन अधिकारी के नाम का प्रस्ताव।
  • २६ जनवरी- निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ की घोषणा।
  • १० फरवरी - परिणाम

यह भी देखे[संपादित करें]