स्वीप खाता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

स्वीप खाता (sweep account) किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में खोला गया वह खाता है जिसमें जमा राशि का 'प्राथमिक नकदी खाते' तथा 'द्वितीयक निवेश खाते' के बीच स्वचालित ढंग से प्रबन्धन किया जाता है, खाताधारक द्वारा नहीं।