प्रवेशद्वार:उड़ीसा/Intro

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

उड़ीसा भारत का एक प्रान्त है जो भारत के पूर्वी तट पर बसा है। उड़ीसा उत्तर में झारखंड, उत्तर पूर्व में पश्चिम बंगाल दक्षिण में आंध्र प्रदेश और पश्चिम में छत्तेसगढ से घिरा है तथा पूर्व में बंगाल की खाड़ी है. भौगोलिक लिहाज से इसके उत्तर में छोटानागपुर का पठार है जो अपेक्षाकत कम उपजाऊ है लेकिन दक्षिण में महानदी, ब्रम्हाणी, कालिंदी और वैतरणी नदियों का उपजाऊ मैदान है. यह पूरा क्षेत्र मुख्य रुप से चावल उत्पादक क्षेत्र है.

पूर्वी तट पर बसे उड़ीसा की गिनती भारत के सबसे निर्धन राज्यों में से की जाती है. यहाँ की जनसंख्या लगभग ३२ मिलियन है जिसका ४० प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का है. उड़ीसा का विकास दर अन्य राज्यों की तुलना में बिल्कुल खराब हालत में है. १९९० में उड़ीसा का विकास दर ४.३% था जबकि औसत विकास दर ६.७% है. उड़ीसा के कषि क्षेत्र का विकास में योगदान ३२ फीसदी है. राज्य में लगभग आधी से ज्यादा आबादी (१७.५ मिलियन) गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करती है और प्रति व्यक्ति औसत आय भी अच्छी नहीं है.