सामग्री पर जाएँ

पापुआ न्यू गिनीयाई किना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पापुआ न्यू गिनीयाई किना
चित्र:K50back.jpg
Commemorative K50 Note
ISO 4217
कोडPGK
मूल्यवर्ग
उप इकाई
 1/100टोएआ
बहुवचनकिना
 टोएआटोएआ
प्रतीकK
बैंकनोट2, 5, 10, 20, 50, 100 किना
सिक्के5, 10, 20, 50 toea, 1 किना
जनसांख्यिकी
प्रयोक्ता पापुआ न्यू गिनी
जारीकर्ता
केन्द्रीय बैंकबैंक ऑफ़ पापुआ न्यू गिनी
 जालस्थलwww.bankpng.gov.pg
मूल्यांकन
मुद्रास्फीति1.8%
 स्रोतद वर्ल्ड फैक्टबुक, 2007 अनुमान

किना (कूट: PGK) पापुआ न्यू गिनी की मुद्रा है। यह १०० टोएआ में विभाजित है। किना को ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के स्थान पर १९ अप्रैल १९७५ को पापुआ न्यू गिनी की मुद्रा के रूप में स्वीकार किया गया। किना शब्द तोलाई क्षेत्र की तोलाई भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ मोती के खोल से है जिसका देश के तटीय व मुख्यभूमि दोनों क्षेत्रों में व्यापक रूप से व्यापर किया जाता है।