पद्मानंद साहित्य सम्मान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


पद्मानंद साहित्य सम्मान की स्थापना कथा यू॰के॰ के द्वारा वर्ष २००० में की गई। यह सम्मान इंग्लैंड में रह कर हिन्दी साहित्य रचने वाले साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत डॉ॰ सत्येन्द्र श्रीवास्तव, दिव्या माथुर, नरेश भारतीय, अचला सचदेव तथा भारतेन्दु विमल आदि को सम्मानित किया जा चुका है।