सामग्री पर जाएँ

कुकड़िया रोग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(कॉक्सीडियता से अनुप्रेषित)

कुकड़िया रोग या कॉक्सीडियता या कोक्सीडियारुग्णता (Coccidiosis / कॉक्सीडिओसिस) बकरी, कुत्ता, कुक्कुट आदि पशुओं के पाचनतंत्र को ग्रसित करने वाला एक परजीवी रोग है जिसका कारक आइमेरिया नामक प्रोटोजोआ होता है। संक्रमित पशु के मल (गोबर) के सम्पर्क में दूसरे पशु के आने से यह रोग दूसरे पशु को पकड़ लेता है। इसके अलावा संक्रमित ऊतक को खाने से भी यह रोग पकड़ लेता है। अतिसार (डायरिया) इस रोग का मुख्य लक्षण है जिसके साथ खून भी आ सकता है।

रोगकारक – Emera tennela