साँचा:मुखपृष्ठ अन्य संस्करणों में अगस्त 2008

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अन्तर्दहन इंजन
अन्तर्दहन इंजन
अन्तर्दहन इंजन (Internal combustion engine) ऐसा इंजन है जिसमें ईंधन एवं आक्सीकारक सभी तरफ से बन्द एक कक्ष में जलते हैं। दहन की इस क्रिया में प्रायः हवा ही आक्सीकारक का काम करती है। जिस बन्द कक्ष में दहन होता है उसे दहन कक्ष (कम्बस्सन चैम्बर) कहते हैं। दहन की यह अभिक्रिया वाह्य उष्म ( exothermic reaction ) होती है जो उच्च ताप एवं दाब वाली गैसें उत्पन्न करती है। ये गैसें दहन कक्ष से लगे हुए एक पिस्टन/रोटर को धकेलते/घुमाते हुए फैलतीं है। इस प्रकार ईंधन कीं रासायनिक उर्जा पहले उष्मीय उर्जा में बदलती है और फिर उष्नीय उर्जा यांत्रिक उर्जा में बदल जाती है। संपूर्ण लेख पढ़ें… (अँग्रेज़ीहिन्दी)