मिले जब हम तुम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मिले जब हम तुम
धारावाहिक छवि
शैलीप्रेम, नाट्य, हास्य
लेखकआनंद शिवकुमारण, गौतम हेगड़े, प्रिय रामनाथन, हितेश केवल्य, राधिका बोरकर, मुकुल श्रीवास्तव, शिखा आलेय, शिफ़ा द्मेलों
निर्देशकरवि भूषण, निसार परवेज़
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या2
एपिसोड कि संख्या527
उत्पादन
निर्मातासीमा और सुधीर शर्मा व संतोष शॉ
प्रसारण अवधि22 मिनट लगभग
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कस्टार वन
प्रकाशित22 सितम्बर 2008 –
19 नवम्बर 2010

मिले जब हम तुम एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है। यह स्टार वन पर 22 सितम्बर 2008 से 19 नवम्बर 2010 तक प्रसारित हुआ था।[1]

कहानी[संपादित करें]

यह कहानी मुख्यतः नूपुर, सम्राट, मयंक और गुंजन की है। जब यह मिलते हैं तो जो होता है। उसी पर यह पूरी कहानी आधारित है। मयंक (अर्जुन बिज्लानी) और नूपुर (रति पांडे) जब मिलते हैं तो मयंक को गुंजन से प्यार हो जाता है। इस दौरान सम्राट (मोहित सहगल) और गुंजन (सनाया ईरानी) भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं।

कलाकार[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 11 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अगस्त 2015.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]