सामग्री पर जाएँ

सरल बहुभुज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कुछ सरल बहुभुज

ज्यामिति में, उस बहुभुज को सरल बहुभुज (simple polygon) कहते हैं जो समतल हो तथा जिसकी भुजाएँ आपस में न काटती हों। यदि कोई एक भुजा दूसरी भुजा के बीच से होकर निकल रही हो तो ऐसा बहुभुज 'सरल बहुभुज' नहीं कहलाता।