इलेक्ट्रॉन-पुंज प्रक्रमण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

उच्च ऊर्जा के बीटा विकिरण का प्रयोग करके किसी वस्तु के गुणों में परिवर्तन करना इलेक्ट्रॉन किरण-पुंज प्रक्रमण (Electron beam processing) या इलेक्ट्रॉन विकिरण (electron irradiation) कहलाता है। अधिकतर यह कार्य सामान्य ताप के बजाय उच्च ताप पर और नाइट्रोजन के वातावरण में किया जाता है। उदाहरण के लिये, बहुलकों की तिर्यक बन्धन (क्रॉस-लिंकिंग) तथा रोगाणुनाशन (sterilization) के लिये इलेक्ट्रॉन बीम का उपयोग किया जाता है।